- Astro Star India -

Search
Go to content

Main menu

 
 

     पण्डित मुकेश भारद्वाज का जन्म राजस्थान के एक आध्यात्मिक परिवार में हुआ। इनके पिता श्री उमाशंकर गौड़ गायत्री उपासक हैं। साथ ही माता श्रीमति प्रेमलता गौड़ देवी उपासक हैं। इनका पालन पोषण विशिष्ट गौरवपूर्ण माहौल में हुआ है। इनके नानाजी पण्डित जुगल किशोर शर्मा देश के प्रख्यात ज्योतिषी थे। इस तरह पारिवारिक माहौल और वंशानुगत रूप से इनको ज्योतिष की परम्पराओं और आध्यात्मिक जीवन का ज्ञान मिला।

     पं. मुकेश भारद्वाज को ज्योतिष के साथ हस्तरेखा, अंकशास्त्र, सामुद्र शास्त्र - अंग लक्षण, वास्तुशास्त्र, रत्न विज्ञान, मंत्र चिकित्सा आदि सभी विधाओं में समान रूप से महारत हासिल है। यही वह विशेषता है जिसके कारण उनके ज्ञान से लाभान्वित होने वालों की सूचि बड़ी लम्बी है। पण्डित मुकेश भारद्वाज ने अपने ज्योतिषीय सफर में हर वर्ग के लोगों को अपने ज्योतिषीय अनुभवों से लाभान्वित किया है। फिर वो भले ही भारतीय राजनेताओं का स्थपित वर्ग हो या इस दिशा के प्रयासरत नव युवा हों; सिनेमा व कला जगत से जुड़ी बड़ी हस्तियाँ हों या फिर खेल जगत से जुड़ी बड़ी हस्तियाँ; व्यवसायी वर्ग हो या नवयुवा वर्ग; विद्यार्थी वर्ग हो या फिर मीडिया से जुड़ी स्थापित हस्तियां । पं. मुकेश भारद्वाज ने नितान्त अभावों में जी रहे लोगों के जीवन को भी निस्वार्थ रूप से ज्योतिषीय गणनाओं से लाभान्वित कर उनकी निश्छल शुभकामनाएं ली हंै।

   पं. मुकेश भारद्वाज की ज्योतिषीय शैली की अपनी विशेषताएं हैं। वे अपनी ज्योतिषीय गणनाओं में वैज्ञानिक पक्ष को बेहद महत्व देते हैं। साथ ही साथ ईश्वरीय सत्ता के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखने की सलाह विशेष रूप से देते हैं। उनकी नजर में ज्योतिष सिर्फ भविष्य बताने का माघ्यम नहीं है, बल्कि ज्योतिष की मदद से अपने व्यक्तित्व की अच्छी व बुरी बातों को जानकर कैसे अपने व्यक्तित्व में सुधार करके बेहतर जीवनशैली विकसित करने की जा सकती है, यह सलाह विशेष रूप से शामिल होती है।

     उनकी नजर में ईश्वर ने हर व्यक्ति को विशिष्ट प्रतिभा दी है और भारतीय वैदिक ज्योतिष के द्वारा उन गुणों की पहचान की जा सकती है। इन विशिष्टताओं को पहचानकर हम अपनी शिक्षा की दिशा, व्यवसाय, मित्र, व्यावसायिक साझेदार, जीवनसाथी व सहयोगियों का चुनाव करते हैं तो जीवन में आसानी से सफलता पा सकते हैं।

प्रमुख सम्मानः-
  पं. मुकेश भारद्वाज को विभिन्न संस्थाएं समय समय पर उनके ज्योतिषीय कार्यों के लिए सम्मानित करती रही हैं। विभिन्न संस्थाएं उनकी कार्यशालाओं का आयोजन भी करती रही हैं जिसमें युवा वर्ग का विशेष भागीदारी रहती है।

ब्राह्मण शिरोमणि 2005
राजस्थान गौरव 2006
ब्राह्मण रत्न 2008 अखिल भारतीय ब्राह्मण पंचायत सम्मान पत्र
राष्ट्रीय ब्राह्मण शिरोमणि 2011

ज्योतिषीय परिचय:-
   एस्ट्रो लाइफ मैनेजमेंट  
वास्तु लाइफ मैनेजमेंट के प्रणेता पण्डित मुकेश भारद्वाज  भारत के एक प्रबुद्ध और स्थापित ज्योतिषी और वास्तुशास्त्री हैं। पिछले दस वर्षों से राजस्थान देश के प्रमुख समाचार पत्रों "राजस्थान पत्रिका" और  "दैनिक भास्कर" में उनके नियमित कॉलम छपते रहे हैं। साथ ही राजस्थान देश के प्रमुख टी वी चैनल्स पर भी उनकी उपस्थिति बनी रहती है।

प्रमुख राजनैतिक भविष्यवाणियाँ:-
     2012 में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव कांग्रेस की ओर से श्री राहुल गांधी के नैतृत्व में लड़े जा रहे थे। उस समय कांग्रेस के युवराज के तौर पर राहुल गांधी से और प्रिंयका गांधी से सभी ने बहुत बड़ी उम्मीदें लगा रखी थीं। तब पं. मुकेश भारद्वाज ने बड़ी ही बेबाकी से घोषणा की थी कि उत्तरप्रदेश में राहुल गांधी बनाम अखिलेश यादव की जंग में राहुल गांधी का प्रदर्शन अखिलेश यादव के मुकाबले मात्र चैथाया रहेगा। और राहुल गांधी उत्तरप्रदेश में पूरी तरह विफल रहेंगे। क्योंकि पण्डित मुकेश भारद्वाज की ज्योतिषीय गणनाओं के आधार पर चुनावों का समय राहुल गांधी के लिए सही नहीं था।

Web Counter
Back to content | Back to main menu